चंडीगढ़ः पंजाब में लूट की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में चंडीगढ़ के सेक्टर-61 स्थित स्टेट को ऑपरेटिव बैंक में लूट का मामला सामने आया है। यहां एक नकाबपोश ने गन प्वाइंट पर 10 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया। वहीं यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। इसके साथ ही आसपास के इलाकोंं में नाकाबंदी भी कर दी गई है।