नई दिल्लीः एमजी मोटर इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि वह अगले साल जनवरी से अपने वाहनों के दाम तीन प्रतिशत तक बढ़ाएगी। कंपनी ने कहा है कि कच्चे माल की लागत बढ़ने की वजह से यह कदम उठाया जाएगा। कंपनी ने यह भी कहा है कि वह अपनी हेक्टर प्लस मॉडल कार का सात सीट वाला नया मॉडल बाजार में उतारेगी। वर्तमान में एमजी मोटर इंडिया के देश में तीन मॉडल- हेक्टर, जैडएस ईवी और ग्लोस्टर उपलब्ध हैं। हेक्टर प्लस मॉडल इस समय चालक सीट सहित छह सीट में उपलब्ध है। सात सीट के नए मॉउल से हेक्टर एसयूवी मॉडल का विस्तार होगा।
Android पर Dainik Savera App डाउनलॉड करें
कंपनी के जारी बयान में कहा गया है, ‘‘विभिन्न प्रकार के खर्चे बढ़ने के कारण कंपनी अपने सभी तरह के मॉडल के दाम बढ़ाएगी। विभिन्न मॉडल के अनुरूप यह वृद्धि तीन प्रतिशत तक हो सकती है जो कि एक जनवरी 2021 से लागू होगी।’’ मारुति सुजूकी इंडिया, फोर्ड इंडिया, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा तथा हीरो मोटो कार्प भी पहले ही इस प्रकार की घोषणाएं कर चुकीं हैं। इनका कहना है कि कच्चे माल और विभिन्न सामानों सहित अन्य खर्चों के बढ़ने के कारण कंपनियां जनवरी से अपने वाहनों के दाम बढ़ाएंगी। एमजी मोटर की एमजी हेक्टर पेट्रोल और डीजल दोनों में उपलब्ध है।
Iphone पर Dainik Savera App डाउनलॉड करें