पठानकोटः हल्का भोआ के गांव पठान चक में विधायक जोगिंदर पाल ने एक पार्क का उद्घाटन किया। यह पार्क करीब 16 लाख रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है। विधायक ने कहा कि सरकार के पास पैसों की कोई कमी नहीं है। जिसके चलते वह अपने हल्के के गांवों के सरपंचों से निवेदन करते हैं कि वो ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य करें। उन्होंने कहा कि ऐसी पार्क अगर हर गांव में बनेगी तो बच्चे से लेकर बुजुर्ग यहां सैर करने आएगें। युवा पीढ़ी भी यहां दौड़ लगाने आएगी, जिससे वह नशों से दूर रहेंगे। वहीं दूसरी तरफ, गांव के लोग पार्क से बहुत खुश हैं।