चंडीगढ़ः पंजाब विधानसभा सत्र के आखिरी दिन अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया और वित्त मंत्री मनप्रीत बादल के बीच जबरदस्त तकरार देखने को मिली। सदन की कार्यवाही के दौरान दोनों ने एक दूसरे पर निजी वार किए। मजीठिया ने मनप्रीत बादल को मौका परस्त बताते हुए कहा कि बादल ने न जाने कितनी बार पार्टी बदल ली है। उन्होंने कहा कि अगली बार पता नहीं किसकी सरकार आ जाए। वहीं उनकी इस बात पर कटाक्ष करते हुए मनप्रीत बादल ने कहा कि चाहे किसी की भी सरकार आ जाए, लेकिन शिरोमणि अकाली दल की सरकार नहीं आएगी।
बता दें कि, विधानसभा की कार्यवाही के दौरान अकाली दल ने जमकर नारेबाजी की। उन्होंने वेल में आकर हंगामा कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने मनप्रीत बादल की स्पीच का भी विरोध किया।