खन्ना: खन्ना अंतरराष्ट्रीय ड्रग केस में पंजाब पुलिस के अफसरों पर बड़ी कार्यवाही हुई है। इस मामले में आईपीएस परमराज सिंह उमरानंगल समेत 5 पुलिस अफसरों को सस्पेंड किया गया है। निलंबित किए गए पुलिस अफसरों में उमरानंगल समेत वरिंद्रजीत सिंह थिंद, सेवा सिंह मल्ली, परमिन्दर सिंह बाठ और करनशेर सिंह शामिल हैं। खन्ना के पायल इलाके से पकड़ा गया पूर्व अकाली सरपंच गुरदीप सिंह राणो इसमें मुख्य आरोपित है।
बता दें कि, इस हाई प्रोफाइल ड्रग केस का खुलासा 6 नवंबर, 2020 में बार्डर रेंज और लुधियाना एसटीएफ ने ज्वाइंट ऑपरेशन में किया था। एसटीएफ ने गांव पायल से पूर्व अकाली सरपंच गुरदीप सिंह राणो, रवेज निवासी महावीर कालोनी बाड़ेवाल, इकबाल सिंह निवासी राणो और रणदीप सिंह निवासी खन्ना को गिरफ्तार किया था। राणो से 5.392 किलो हैरोइन, जैगुआर, 2 बीएमडब्ल्यू., मर्सिडीज बैंज, ऑडी, फॉर्च्यूनर व इनोवा समेत 8 कारें (कीमत करीब 2 करोड़ रुपए), 3 अत्याधुनिक हथियार और 21 लाख रुपए नकद बरामद किए गए थे।
पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ था कि गुरदीप ने लॉकडाउन में 14 लग्जरी कारें खरीदीं और इन्हें काफिले में चलाकर हैरोइन की तस्करी करता था। दूसरा आरोपी रवेज सिंह जनवरी में लुधियाना वापस आ गया था और हैरोइन तस्करी में लग गया था। रवेज अमृतसर में जनवरी 2020 में पकड़ी गई 200 किलो हैरोइन की फैक्टरी में वांटैंड तस्कर तरनवीर सिंह बेदी निवासी आस्ट्रेलिया का राइट हैंड रहा है।
