गोराया: पत्नी के मायके जाने का गम पति दिल पर लगा बैठा जिसके चलते उसने एक ऐसा खौफनाक कदम उठाया कि पूरा परिवार ही मौत के आगोश में चला गया। बात गांव चीमा खुर्द की है। यहां टैक्सी चलाने का कार्य करने वाले केहर चंद (41) पुत्र रौणकी राम की पत्नी से अनबन चल रही थी। इसके बाद उसकी पत्नी मायके चली गई। वह उसे वापस लाने भी गया पर वह न मानी, जिसके चलते वह काफी परेशान था।
परेशानी में केहरचंद ने खौफनाक कदम उठाया। केहर चंद अपनी बेटी व बेटे को स्कूल से लेकर आया और एक प्लाट में उन दोनों को जहर दे दिया व बाद में खुद भी जहर पी लिया। तीनों को गंभीर हालत में गोराया, फिर लुधियाना के निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां पर लड़की प्रभजोत (11) व लड़के एकम (8) की मौत हो गई और शाम होते ही केहर चंद ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।