मंडी व्यवस्था के जारी रहने का भरोसा दिलाते हुए वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि सरकार इसे और अधिक मजबूत बनाएगी ताकि किसानों की आय बढ़ने में मदद मिल सके। राज्यसभा में बजट 2021-22 पर चर्चा में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने हस्तक्षेप करते हुए कहा, ‘कहा जा रहा है कि नए कृषि कानूनों से मंडी व्यवस्था खत्म हो जाएगी। मैं भरोसा दिलाना चाहता हूं कि ऐसा नहीं होगा।’ ठाकुर ने कहा ‘जिन नए कृषि कानूनों की आलोचना की जा रही है... सच यह है कि इन कानूनों को किसानों के कल्याण के लिए लाया गया है, इनसे उनकी आय दोगुनी होगी।’ बजट के बारे में उन्होंने कहा, ‘यह बजट आशा जगाने वाला है। सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें पूंजीगत व्यय में साढ़े पांच लाख करोड़ रुपए की वृद्धि की गई है।’ उन्होंने कहा, ‘विभिन्न मदों में कटौती के आरोप लगाए जा रहे हैं। लेकिन यह सच नहीं है। बजट में अनुसूचित जाति के लिए बजट में 51% की वृद्धि की गई है। पिछड़े वर्ग के लिए 28% बजट बढ़या गया। विकलांगों के लिए 30 फीसदी और महिलाओं के लिए बजट में 16% की वृद्धि की गई है।’
अनुराग ठाकुर