चंडीगढ़ः कृषि कानूनों को लेकर किसान संगठन लगातार आंदोलन कर रहे हैं। इसी के चलते उन्होंने राजनीतिक पार्टियों के नुमाइंदों का भी विरोध करना शुरू कर दिया है। किसानों के पास आने पर पहले रवनीत बिट्टू, गुरप्रीत औजला और गुरप्रताप सिंह वडाला का भी विरोध हो चुका है।
वहीं किसानों की तरफ से किसी भी राजनीतिक पार्टी के नुमाइंदों को उनकी स्टेज पर ना आने दिए जाने के फैसले का असर दिख रहा है। दरअसल, आम आदमी पार्टी के कई विधायक किसानों की वेशभूषा में किसानों के बीच पहुंचे।