नई दिल्लीः मारुति सुजुकी इंडिया की हैचबैक स्विफ्ट बीते साल (2020) देश में सबसे अधिक बिकने वाली कार रही है। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी। 2020 में स्विफ्ट की बिक्री 1,60,700 इकाई रही।
कंपनी ने बयान में कहा कि 2020 में इस मॉडल ने कुल मिलाकर 23 लाख इकाइयों की बिक्री के आंकड़े को पार कर लिया। इस मॉडल को 2005 में पेश किया गया था। स्विफ्ट ने 2010 में पांच लाख इकाई, 2013 में 10 लाख इकाई और 2016 में 15 लाख इकाइयों की बिक्री के आंकड़े को पार किया था।
Android पर Dainik Savera App डाउनलॉड करें
मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने दावा किया कि स्विफ्ट पिछले 15 साल के दौरान देश में सबसे अधिक बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक कार है। पिछले 15 साल में इसकी 23 लाख से अधिक इकाइयां बिक चुकी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी के बावजूद 2020 में हमने स्विफ्ट की 1,60,700 इकाइयां बेची हैं। यह सबसे अधिक बिकने वाला कार मॉडल है।’’ कंपनी ने कहा कि स्विफ्ट के ग्राहकों में 53 प्रतिशत 35 साल से कम की उम्र के हैं।
Iphone पर Dainik Savera App डाउनलॉड करें