चंडीगढ़ः कृषि कानूनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा कमेटी बनाये जाने के बाद भी किसान नेताओं और केंद्र के बीच होने वाली मीटिंग की पुष्टि कर दी गई है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने स्पष्ट किया है कि सरकार और किसानों के बीच 15 जनवरी को होने वाली मीटिंग में किसान नेताओं से दिल खोलकर बातचीत होगी। हालांकि 4 सदस्ययी कमेटी गठित होने के बाद इस मीटिंग के स्थगित हो जाने की अटकलें लगाई जा रही थी। क्योंकि कमेटी की रिपोर्ट आने तक चर्चा करने के लिए कोई भी विषय बाकी नहीं रहा था। इसके बावजूद केंद्रीय मंत्री के इस बयान से साफ हो गया है कि सरकार किसान नेताओं के साथ बातचीत का सिलसिला जारी रखना चाहती है।
NARENDRA SINGH TOMAR, PUNAB NEWS ONLINE, FARMERS PROTEST