चंडीगढ़ः पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने एक बड़ा फैसला लेते हुए पंजाब के AG अतुल नंदा की सदस्यता रद्द कर दी है। एसोसिएशन के जरनल हाउस ने यह फैसला फिजिकल पेश न होने के खिलाफ लिया है। दरअसल, AG अतुल नंदा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए थे।
उधर, AG अतुल नंदा ने एसोसिएशन को एक पत्र पेश किया है, जिसमें लिखा है कि 30 जनवरी तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुआ जा सकता है। बताया जा रहा है कि अभी बातचीत के जरिए इस मामले पर विचार भी किया जा रहा है।