दुनिया के इतिहास में तमाम ऐसी घटनाएं दर्ज हैं, जो हर किसी को हैरान कर देती हैं. ऐसी ही एक घटना इतिहास के पन्नों में दर्ज है जिसमें एक देश में मात्र एक घंटें के अंदर तीन राष्ट्रपति बने थे. ये घटना 107 साल पहले घटी थी. जब मेक्सिको में एक घंटे में एक दो नहीं बल्कि तीन राष्ट्रपति बने थे. जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया था. दुनिया का 14वां सबसे बड़ा राष्ट्र मेक्सिको अपनी खूबसूरती के लिए भी प्रसिद्ध है. उत्तर अमेरिकी देश मेक्सिको एक संघीय संवैधानिक गणतंत्र है.
मेक्सिको में एक घंटे में तीन राष्ट्रपति बनने की घटना साल 1913 में घटी थी. उस समय मेक्सिको के राष्ट्रपति फ्रांसिस्को आई मैडेरो थे, लेकिन उन्होंने कुछ वजहों के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफा देने के तुरंत बाद पेड्रो लस्कुरिन ने राष्ट्रपति पद संभाल लिया, लेकिन पेड्रो ने कुछ ही मिनटों बाद अपना पद छोड़ दिया और इस्तीफा दे दिया. इससे पूरी दुनिया हैरान रह गई. उसके बाद विक्टोरियानो हुएर्टा ने राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी संभाली.