Murder in America
खन्ना: मालेरकोटला रोड पर स्थित खन्ना के निकटवर्ती गांव चकोही के एक युवक की अमरीका में गोलियां मारकर नृशंस हत्या कर दी गई। घटना की सूचना उसके करीबी रिश्तेदारों ने उसके पैतृक गांव में दी, जिसके बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक की पहचान गुरप्रीत सिंह (31) पुत्र काका निवासी गांव चकोही के रूप में हुई है।
मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि गुरप्रीत सिंह करीब पौने दो साल पहले कामकाज की तलाश में अमरीका गया था तथा अमरीका के सैक्रामेंटो शहर में वह एक स्टोर पर काम कर रहा था। गत रात्रि स्टोर लूटने की नीयत से आए कुछ लुटेरों ने वहां पर काम कर रहे गुरप्रीत सिंह पर गोलियां चला दी, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। उसने बताया कि जिस दिन गुरप्रीत की हत्या हुई उस दिन शाम को उसकी अपनी पत्नी से बात भी हुई थी, उसके बाद से ही उसका फोन बंद आ रहा था, जिसके चलते उन्होंने करीबी रिश्तेदारों से गुरप्रीत सबंधी जानकारी मांगी तो उनको घटना का पता चला। मृतक के परिजनों ने सरकार से उनके बेटे के शव को भारत लाने तथा उसके कातिलों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाई करवाए जाने की मांग की है।