चंडीगढ़ः पंजाब में हिंदू नेताओं के कत्ल मामले में NIA ने बड़ा एक्शन लेते हुए 3 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। NIA ने दिल्ली के पटियाला हाऊस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है।
गौरतलब है कि 2017 में पंजाब में हिंदू नेताओं के कत्ल मामले में खालिस्तानी लिबरेशन फ्रंट ने साजिश रची थी। इस मामले में 3 आरोपियों द्वारा हथियार सप्लाई किये गए थे। उसी को लेकर NIA ने चार्जशीट दायर करवाई है।