तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन ने अपनी आगामी फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग पूरी कर ली है। सोशल मीडिया के जरिए यह खबर शेयर करते हुए उन्होंने फिल्म के सेट की कई तस्वीरें भी पोस्ट की हैं।
इन फोटो में वे अपने सह-कलाकारों रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और निर्देशक अयान मुखर्जी के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। ट्विटर पर ये फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘‘ब्रम्हास्त्र में मेरे हिस्से की शूटिंग पूरी हो गई है। आलिया और रणबीर जैसे स्टार्स के साथ काम करने का यह अद्भुत अनुभव रहा। अयान मुखर्जी की इस फिल्म को आपसे रूबरू कराने के लिए हम इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।’’
ब्रह्मास्त्र के कलाकारों में मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी शामिल हैं। यह फिल्म विज्ञान पर आधारित फिक्शन फिल्म है। यह फिल्म 3 डी, आईमैक्स और सिनेमाघरों में रिलीज होगी।