चंडीगढ़ः पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस ने पार्टी नेताओं के बीच चले आ रहे मतभेद खत्म करने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। इसी कड़ी में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेसी नेता नवजोत सिद्धू को लंच का न्योता दिया है। कल यानि 17 मार्च को सिसवां फार्म हाउस में कैप्टन और सिद्धू मुलाकात करेंगे। इस दौरान लंच के बहाने पुराने गिले शिकवे दूर हो सकते हैं। वहीं सीएम कैप्टन के साथ मीटिंग से पहले नवजोत सिद्धू ने 2 इमोशनल ट्वीट किए हैं।
ज्ञात हो कि, नवजोत सिंह सिद्धू ने जुलाई 2019 में पंजाब सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। सिद्धू अपना मंत्रालय बदले जाने से कई महीनों से नाराज चल रहे थे। कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद यह मुख्यमंत्री और नवजोत सिंह सिद्धू की दूसरी मुलाकात होगी। इससे पहले 25 नवंबर को भी दोनों ने लंच पर मुलाकात की थी।