पटियालाः सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के शहर पटियाला में नवजोत सिंह ने आज प्रैस कान्फ्रेंस की। इस कान्फ्रेंस में सिद्धू ने बिदली संशोधन बिल लाने के बारे में केंद्र सरकार को बुरी तरह से कोसा। इसी के साथ सिद्धू ने कहा कि किसानों के साथ धक्का किया जा रहा है। सिद्धू ने कहा कि 7 महीने पहले ही मैनें कहा था कि पंजाब के बारे में गलत षड्यंत्र रचा जा रहा है।
उन्होनें कहा कि किसानों और आढ़तियों के रिश्ते को कभी खत्म नहीं किया जा सकता। आढ़ती ही हैं जो एफसीआई तक सारी फसल पहुंचाते हैं तो फिर आढ़तियों को बाहर कैसे किया जा सकता है।सिद्धू ने कहा कि केंद्र सरकार वन नेशन, वन मार्किट बनाने से बड़ा कोई झूठ नहीं है। उन्होनें कहा कि ये एक षड्यंत्र है जो पंजाब के किसानों के खिलाफ सरकार रच रही है।