चंडीगढ़़ः पंजाब की राजनीति में लगातार उथल -पुथल लगी हुई है। जहां एक तरफ पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की हरीश रावत के साथ होने वाली मीटिंग की चर्चा है, वहीं सिद्धू को भी पंजाब मंत्रीमंडल में कोई बड़ी जिम्मेदारी देने की चर्चा है। इसी बीच नवजोत सिद्धू के ट्वीट ने एक नई ही चर्चा को हवा दे दी है। नवजोत सिद्धू ने ट्वीट किया है कि शोर मचाने से सुर्खियां नहीं मिलती, कर्म ऐसे करो कि खामोशी अखबारों में छप जाए।
शोर मचाने से सुर्खियाँ नहीं मिलती जनाब , कर्म ऐसे करो के खामोशी भी अख़बारों में छप जाए ...— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) March 10, 2021
सिद्धू के इस ट्वीट के अब कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं अब देखना यह है कि रवीश रावत संग सीएम अमरिंदर की डिनर पर होने वाली मीटिंग में सिद्धू को कुछ मिलता है या फिर नहीं।