चंडीगढ़ः कांग्रेस के फायरब्रांड नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पंजाब कैबिनेट में वापसी पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। वहीं इसी बीच नवजोत सिद्धू रोजाना ट्वीट कर अपने दिल का हाल बयां कर रहे हैं और इशारों ही इशारों में अपनी बात सभी के सामने रख रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने आज ट्वीट कर कहा कि अर्जुन, भीम, युधिष्ठिर सारे समा गए इतिहास में। पर शकुनि के “पासे “अब भी हैं सियासी लोगों के हाथ में !! दांव खेला है पंजाब में .....!!!