चंडीगढ़ः पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच आज सिर्फ आधा घंटा ही मुलाकात हुई। इस मुलाकात में कुछ खास बात नहीं हो पाई। बताया जा रहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन के बीच कुछ खास विषय सांझा नहीं हुआ लेकिन इस आधे गंटे की मुलाकात के बाद नवजोत सिंह सि्दधू ने शायराना अंदाज में एक ट्वीट किया, जिस में उन्होनें लिखा कि आज़ाद रहो विचारों से लेकिन बंधे रहो संस्कारों से ... तांकी आस और विश्वास रहे किरदारों पे .!!
आज़ाद रहो विचारों से लेकिन बंधे रहो संस्कारों से ... तांकी आस और विश्वास रहे किरदारों पे .!!
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) March 17, 2021

हालांकि इस मुलाकात से बहुत से उम्मीदें लगाई जा रही थी कि नवजोत सिंह सिद्धू को स्वंय निमंत्रण देने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह हो सकता है कि सिद्धू के लिए कोई बड़ा ऐलान कर दें या फिर उन्हें कोई बड़ा पद सौंप दे, लेकिन सामने आई इस तस्वीर और सिद्धू के ट्वीट के से तो ऐसा लगता है कि इन दोनों के बीच कुछ खास बातचीत नहीं हुई बस समय ही बिताया गया है।