Netflix पर वेब सीरीज देखने वालों के लिए खुशखबरी है। Netflix आज रात 12 बजे से फ्री ऐक्सेस ऑफर देने जा रहा है। यह ऑफर दो दिनों तक ही सीमित है। बता दें कि Netflix ने कुछ दिन पहले ही भारत में StreamFest के तहत फ्री ऐक्सेस देने का ऐलान किया था। बता दें कि Netflix का फ़्री ऐक्सेस दो दिनों तक हासिल करने के लिए कुछ स्टेप्स हैं जिन्हें आपको फ़ॉलो करने होंगे। अच्छी बात ये है कि फ़्री Netflix ऐक्सेस करने के लिए आपको बैंक की डीटेल्स यानी डेबिट या क्रेडिट कार्ड नंबर एंटर नहीं करना होगा। Netflix के मुताबिक़ इस प्रोमोशनल ऑफ़र में यूज़र्स Netflix के सभी कंटेंट को ऐक्सेस कर सकते हैं, यानी जो भी प्रीमियम Netflix के फ़ीचर्स हैं, यूज़र्स उन्हें दो दिन तक फ़्री ऐक्सेस कर पाएंगे।
ये StreamFest सिर्फ उन लोगों के लिए है जो Netflix के सब्सक्राइबर नहीं है। फ़्री ऑफ़र के लिए सबसे पहले Netflix अकाउंट बनाना होगा। इसके लिए ऐप डाउनलोड कर सकते हैं या Netflix.com/streamfest की वेबसाइट पर जा सकते हैं। ऐप डाउनलोड करने के बाद साइन अप करना होगा। यहां फ़ोन नंबर, ईमेल आईडी और पासवर्ड एंटर करना है। अकाउंट बनने के बाद वेबसाइट ये ऐप पर जा कर 5-6 दिसंबर 2020 को फ़्री Netflix देख सकते हैं। इस फेस्ट के तहत आप टीवी, पीसी, लैपटॉप या मोबाइल कहीं भी देख सकते हैं। आपको SD कंटेंट मिलेंगे यानी एचडी या फ़ुल एचडी कंटेंट नहीं देख सकेंगे।