नई दिल्लीः सरकार ने मंगलवार को कहा कि देश की नई विदेश व्यापार नीति पर काम जारी है और यह एक अप्रैल, 2021 से पांच साल के लिए लागू होगी। नीति का मकसद देश को अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में अग्रणी बनाना है। विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) के बारे में सांसदों को जानकारी दिए जाने के दौरान यह सूचना दी गई है।
Android पर Dainik Savera App डाउनलॉड करें
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति ने मंगलवार को ‘नई विदेश व्यापार नीति 2021-26’ विषय पर एक बैठक की। बैठक की अयक्षता वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने की। बैठक में संसद सदस्य और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘बैठक में यह बताया गया कि जिला निर्यात केंद्र पहल नई विदेश व्यापार नीति के अंतर्गत महत्वपूर्ण हिस्सा होगा।’’ बैठक में बताया गया, ‘‘देश की नई विदेश व्यापार नीति पर काम जारी है और एक अप्रैल, 2021 से पांच साल के लिये लागू होगी। नीति का मकसद देश को अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में अग्रणी बनाना है।’’
Iphone पर Dainik Savera App डाउनलॉड करें