चंडीगढ़ः पंजाब में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बीच मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राज्य में व्यापक स्तर पर पाबंदियां लगाने का आदेश दिया है। सरकार ने 2 और जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। जिसके बाद अब 11 जिलों लुधियाना, जालंधर, पटियाला, मोहाली, अमृतसर, होशियापुर, कपूरथला, नवांशहर, फतेहगढ़ साहिब, रोपड़ व मोगा में नाइट कर्फ्यू रात 9 बजे से शुरु होकर सुबह 5 बजे तक लगेगा। इन जिलों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है, जो रविवार से शुरू होंगी।
New Guidelines:-
- कोरोना प्रभावित 11 जिलों में विवाह समारोह और अंतिम संस्कार में 20 लोग होंगे शामिल
- सिनेमा हॉल में सिर्फ 50 प्रतिशत दर्शकों की होगी अनुमति
- 31 मार्च तक सभी स्कूल और कॉलेज रहेंगे बंद
- मॉल में 100 से ज्यादा लोगों की एंट्री पर रोक
- सामाजिक इकट्ठ पर सरकार ने लगाई रोक
- सभी जिलों में माइक्रो कंटैनमेंट पॉलिसी दोबारा होगी लागू
इसके साथ ही अगले हफ्ते से राज्य में हर शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक उन लोगों की याद में मौन रखा जाएगा, जिन्होंने कोविड-19 की वजह से जान गंवा दी। इस दौरान कोई वाहन सड़क पर नहीं चलेगा। मुख्यमंत्री ने शीर्ष अधिकारियों के साथ कोविड कार्य बल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि दो हफ्तों के बाद स्थिति का जायजा लिया जाएगा।