कोरोना महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया की साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज रद्द होने के बाद न्यूजीलैंड मंगलवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी तालिका में भारत और न्यूजीलैंड के बाद फिलहाल तीसरे पायदान पर है। उसे डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने के लिए दक्षिण अफ्रीका में कम से कम 2-0 की जीत दर्ज करनी थी। फाइनल में न्यूजीलैंड का सामना करने वाली टीम का फैसला भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से चेन्नै में शुरू होने वाली 4 मैचों की सीरीज से होगा। आईसीसी ने ट्वीट किया, ‘भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली आगामी सीरीज से 3 टीमों के पास आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ने का मौका होगा।’ फाइनल के लिए 3 टीमें इस दौड़ में हैं, लेकिन दावा भारत का सबसे मजबूत नजर आ रहा है। भारत को फाइनल में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 4 टेस्ट मैचों सीरीज को कम से कम 2-1 के अंतर से जीतना होगा। वहीं इंग्लैंड को फाइनल में पहुंचने के लिए सीरीज 3-1 से अपने नाम करना होगा, जोकि पिछले कई सालों के रेकॉर्ड को देखते हुए बहुत ही मुश्किल नजर आ रहा है। वहीं अगर ये सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई या भारत सिर्फ एक मैच ही जीतने में सफल रहा तो फिर ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच जाएगा। डब्ल्यूटीसी का फाइनल 18 जून से लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाना है।
final of WTC