लुधियाना : कोरोना के बढ़ते हुए मामलो को देखते हुए पुलिस कमिश्नर लुधियाना ने 12 मार्च से रात का कर्फ्यू लगाने के निर्देश दिए है। नाईट कर्फ्यू 12 मार्च की रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक अगले आदेशों तक प्रभावी रहेगा।
हालांकि, ड्यूटी पर मौजूद पुलिस और सेना के जवान, ड्यूटी पर मौजूद सरकारी कर्मचारी, जरूरी सेवाएं, मेडिकल इमरजेंसी और पब्लिक / प्रॉपर्टी की सुरक्षा से जुड़े किसी भी इमरजेंसी को इन आदेशों के दायरे से बाहर रखा जाएगा। राजमार्गों पर अंतर जिला और अंतर राज्य आंदोलन को भी इन आदेशों के दायरे से छूट दी जाएगी।