नई दिल्लीः पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में आरोपी और भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी की बहन और उनके पति ने अपने विरुद्ध जारी गैर जमानती वॉरंट को रद्द करने के लिए अदालत का रुख किया है। नीरव की छोटी बहन पूर्वी मोदी बेल्जियम की नागरिक हैं और उनके पति मयंक मेहता के पास ब्रिटेन की नागरिकता है।
Android पर Dainik Savera App डाउनलॉड करें
पहले दोनों इस मामले में आरोपी थे लेकिन पिछले महीने यहां पीएमएलए अदालत ने सरकारी गवाह बनने की उनकी याचिका स्वीकार कर ली थी। दंपत्ति ने अपने वकीलों के जरिए, धन शोधन निवारण अधिनियम विशेष अदालत के न्यायाधीश वी सी बर्डे के समक्ष वारंट रद्द करने की याचिका दायर की। अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय को जवाब देने को कहा और मामले की सुनवाई 11 फरवरी तक के लिए टाल दी।
Iphone पर Dainik Savera App डाउनलॉड करें