बेम्बोलिम, निचले स्थान पर काबिज ओड़िशा एफसी के लिए अब इंडियन सुपर लीग में आगे के सभी मैच फाइनल की तरह हो गए हैं और शनिवार को यहां एटीके मोहन बागान के खिलाफ मुकाबला उसके लिये ‘करो या मरो’ जैसा होगा। ओडिशा 11वें नंबर पर काबिज है। अब तक केवल 8 ही अंक हासिल करने वाली ओडिशा पूरे सत्र संघर्ष करती आ रही है। टीम ने अब तक 21 गोल खाएं है, जो लीग में दूसरा सबसे खराब रिकॉर्ड है। साथ ही उसने केवल 11 ही गोल किए हैं। पिछले 5 मैचों में एक भी जीत दर्ज नहीं करने वाली ओडिशा अच्छी तरह से जानती है कि अगर उसे प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखना है, तो एटीके मोहन बागान के खिलाफ उसे जीत से कम कुछ भी मंजूर नहीं होगा। ओडिशा अपने मुख्य कोच से अलग हो चुकी है और गेराल्ड पियटन टीम के अंतरिम कोच बनाए गए हैं। ओडिशा के कप्तान स्टीवन टेलर इस मैच में भी निलंबित रहेंगे। पियटन ने कहा, ‘‘ पिछले छह मैचों में हमने सकारात्मक रवैया दिखाया है। जितना संभव हो हम अधिक से अधिक मैचों में जीत हासिल करना चाहते हैं।’’ दूसरी तरफ, दूसरे स्थान पर काबिज एटीके मोहन बागान अंकों के मामले में शीर्ष पर चल रही मुंबई सिटी के करीब पहुंचना चाहेगी।
Odisha FC to clash ATK Mohun Bagan