पंजाब विधानसभा
लुधियाना: आज से शुरू हो रहे पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के मद्देनजर पंजाब में कैटेगरी वन व कैटेगरी टू के अफसरों, कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। सरकार के संसदीय कार्य विभाग ने इस बाबत सभी विभागों के हैड, डिविजिनल कमिश्नरों व डिप्टी कमिश्नरों को पत्र भेज दिया है।पत्र में कहा गया है कि पंजाब विधानसभा सत्र के दौरान कई तरह की सूचनाओं व ब्यौरों की जरूरत पड़ती है। यदि यह ब्यौरे या जानकारियां न भेजी जाएं तो विधानसभा के काम में अड़चन आती है, इसलिए छुट्टियां रद्द की गई हैं। यदि किसी अफसर या कर्मी को मजबूरी में छुट्टी लेनी भी पड़ेगी तो उसे आला अफसर से छुट्टी मंजूर करवानी पड़ेगी।