श्री मुक्तसर साहिबः दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर किसानों के संघर्ष में साथ दे रहे श्री मुक्तसर साहिब के गांव गंधड़ के एक व्यक्ति की किसान मोर्चे के दौरान दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति पिछले 15 दिनों से टिकरी बॉर्डर पर मौजूद था।
जानकारी के अनुसार, जब किसानों को दिल में दर्द की शिकायत हुई तो उसे तुरंत बठिंडा के एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया, लेकिन वहां लाने के बाद उनकी तबीयत और बिगड़ गई और वहीं दम तोड़ दिया। इस बात की खबर जब गांव में फैली तो सारे गांव में शोक की लहर फैल गई। फिलहाल उनका शव उनके घर पहुंच गया है और पोस्टमार्टम करवाने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।