नई दिल्लीः आम आदमी पर एक साथ महंगाई की मार पड़ती जा रही है। पेट्रोल-डीजल के साथ रसोई गैस की कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी से लोगों की जेब पहले से हल्की थी। वहीं अब प्याज के भाव भी आसमान पर पहुंच गए हैं जिससे आम आदमी का बजट गड़बड़ा गया है। देश की राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों के थोक बाजार में प्याज का भाव 50 रुपए के करीब चल रहा है। वहीं, इसकी खुदरा कीमत 65 से 75 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।
अभी और 15 दिन नहीं मिलेगी राहत
जानकारी के मुताबिक लासलगांव मंडी में प्याज का औसत थोक भाव पिछले 2 दिनों में 970 रुपए प्रति क्विंटल बढ़कर 4200-4500 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गया है। बता दें पिछले डेढ़ महीने में प्याज का भाव दोगुना हो गया है। खबरों के मुताबिक कम से कम 15 दिन और प्याज दाम गिरने के आसार नहीं है, क्योंकि रबी फसल मार्च में ही बाजार में उतरेगी। जानकारी के मुताबिक सप्लाई में कमी के चलते प्याज के दाम बढ़ें हैं। इसके अलावा बारिश के चलते प्याज की आवक प्रभावित हुई है जिससे इसके भाव चढ़े हैं।