बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। एक फरवरी को संसद में वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश किया जाएगा। दो हिस्सों में चलने वाला बजट सत्र का पहला चरण आज से 15 फरवरी तक चलेगा जबकि दूसरा हिस्सा 8 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा। वहीं, बजट सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंच गए हैं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि आज इस दशक का पहला सत्र शुरू हो रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में बोले- आज इस दशक का पहला सत्र शुरू हो रहा है। भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए यह दशक बहुत महत्वपूर्ण है। स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा देखे गए सपनों को पूरा करने के लिए राष्ट्र के सामने एक सुनहरा अवसर आया है।
पीएम मोदी ने कहा- इस दशक का पूरा उपयोग किया जाना चाहिए। इसे ध्यान में रखते हुए, इस सत्र में इस मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए कि इस दशक में क्या-क्या होना है। मुझे विश्वास है कि हम लोगों की आकांक्षा की पूर्ति के लिए अपना योगदान देने में पीछे नहीं रहेंगे।