अमृतसर: नरिंदर सिंह निवासी गांव गदरजादा ने थाना मत्तेवाल की पुलिस को बताया कि उन्होेंने कुछ दिन पहले अपने घर में रंगरोगन करवाया था। घर का सामान अल्मारी से निकाल कर बैड पर रखा था। इस सामान में उनका लाइसेंसी रिवाल्वर और 5 कारतूस थे। 21 जनवरी को जब पेंट का काम पूरा हो गया तो उन्होंने अपने सामान की चैकिंग की। उनके सामान में पिस्तौल और कारतूस नहीं थे। उन्हें यकीन है कि उनके घर में पेंट का काम करने वाले प्रगट सिंह और सन्नी निवासी गांव जब्बोवाल ने इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस द्वारा केस दर्ज कर छापामारी की जा रही है।