जम्मू-कश्मीरः पाकिस्तान की सेना ने आज जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जिसमें भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए। पाकिस्तारी फायरिंग का जवाब देते हुए नायक प्रेम बहादुर खत्री और राइफलमैन सुखबीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में गंभीर चोटों के कारण दोनो शहीद हो गए।
Pakistan firing in Sunderbani, 2 soldiers martyred