जम्मू : अंबफला जेल के समीप हुई झपटमारी के मामले को सुलझाते हुए पक्का डंगा पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से अलग-अलग इलाकों से झपटे गए 41 मोबाइल बरामद किए गए। इस वारदात के बारे में पक्का डंगा पुलिस थाने में पत्रकारों से बातचीत करते एस.डी.पी.ओ. सिटी नार्थ सतीश कुमार ने बताया कि मढ़ तहसील के लडोर इलाके की रहने वाली जरीना बेगम ने पुलिस को शिकायत दी थी कि दिन के समय वह अंबफला जेल के समीप से गुजर रही थी कि इसी दौरान स्कूटी पर आए एक युवक ने उसका मोबाइल फोन झपट लिया। मामला दर्ज करने के बाद पक्का डंगा पुलिस थाने की टीम ने झपटमार की तलाश शुरू की। रिहाड़ी व परेड चौकियों के प्रभारियों को भी काम पर लगाया गया। इसी दौरान पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उसने महिला का मोबाइल झपटने का जुर्म कबूल कर लिया। उसके ठिकाने से पुलिस को महिला के मोबाइल के अलावा 41 और मोबाइल बरामद हुए। आरोपी की पहचान अमन शर्मा उर्फ मूसा पुत्र जोगिंद्र शर्मा निवासी रानी मंदिर बिलो गुम्मट जम्मू के रूप में हुई। वह मौजूदा समय में शिव नगर जम्मू में रह रहा था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस को संदेह है कि झपटवारी व चोरी की अन्य वारदातों में भी उसका हाथ हो सकता है।
mobiles , police solved