बरनालाः कृषि कानून के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसानों के संघर्ष में जहां एक तरफ लोकलहर बनती जा रही है वहीं किसान परिवारों की तरफ से अपने परिवारों के लिए सहूलियत का इंतजाम भी किया जा रहा है। बरनाला में छोटे साहिबजादे सेवा सोसाइटी सेखा नौजवान और एन आर आई परिवारों के सहयोग से बॉर्डर पर कड़कती ठंड में सैकड़ों की गिनती में बैठे किसान परिवारों के लिए 15 क्विंटल पंजीरी देसी घी से बनाई गई। जिसे लेकर नौजवान किसान खुद बॉर्डर पर जाकर किसान भाइयों को बांटेंगे।
एंड्रायड पर Dainik Savera App डाउनलॉड करें
गांव के नौजवान किसान और गांव की महिलाओं ने बताया कि कृषि कानून बिलों के विरोध में संघर्ष लंबा होता जा रहा है। जिसके चलते कड़कती ठंड में परिवारों की सेहत का ध्यान रखते उनके लिए 15 क्विंटल पंजीरी तैयार कराई गई है। इसमें सूखे मेवे काजू-बादाम किश्मिश खसखस और देसी घी डाला गया है जिससे सेहत को ताकत मिलेगी औऱ इम्यूनिटी बढ़ेगी। उन्होनें कहा कि जब तक संघर्ष चलता रहेगा हर गांव से इस तरीके की हर जरूरत का सामान दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसानों के लिए भेजते रहेंगे। उनका कहना है कि वो खुद भी उस संघर्ष का हिस्सा बनने के लिए दिल्ली पहले जाकर आए हैं और फिर जाने के लिए तैयार हैं।
I phone पर Dainik Savera App डाउनलॉड करें