चंडीगढ़ः अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। सभी राजनीतिक पार्टियां राज्य में अपना वर्चस्व कायम करने में जुट गई है। वहीं इस बीच, अकाली दल डेमोक्रेटिक के नेता परमिंदर सिंह ढींढसा ने ऐलान किया है कि आम आदमी पार्टी पंजाब में गठबंधन को लीड करेगी।
ढींडसा ने कहा कि भगवंत मान के साथ मेरा बहुत प्यार है। हमारे बीच कोई मनमुटाव नहीं है। हमारी लड़ाई सिर्फ सियासी थी। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नवजोत सिद्धू के लिए हमेशा दरवाजे खुले हैं।