कैथल : कैलरम गांव में एक मकान के चौबारे में हीटर लगाकर सो रहे व्यक्ति की रजाई में आग लगने से जलकर मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद कलायत थाना पुलिस ने मौके का दौरा किया। रविवार को पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतक व्यक्ति का पत्नी से तलाक का केस चलने के कारण वह अपने बड़े भाई के पास रहता था। कलायत पुलिस थाना से मामले के जांच अधिकारी ASI सतपाल ने बताया कि पुलिस ने मामले में धारा 174 के तहत कार्रवाई की है। कलायत शहर निवासी 48 साल के श्रवण कुमार मकानों में पेंट करता था। पिछले चार-पांच दिन से कैलरम गांव निवासी सुरेंद्र के मकान में लगा हुआ था। शनिवार को ज्यादा सर्दी होने के कारण खाना-खाने के बाद कैलरम गांव में ही मकान के चौबारे में सो गया और ठंड से बचने के लिए कमरे में हीटर लगा लिया। चारपाई के नजदीक हीटर होने के कारण रजाई में आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से श्रवण कुमार के शरीर का आधा हिस्सा जल गया।
burnt, death due