चंडीगढ़: हाईकोर्ट में 8 फरवरी से फिजीकल हियरिंग शुरू हो जाएगी। मंगलवार को हाईकोर्ट की एडमिनिस्ट्रेटिव कमेटी ने बैठक कर हाईकोर्ट में 8 फरवरी से फिजिकल हियरिंग शुरू करने की इजाजत दे दी है। हाईकोर्ट द्वारा मंगलवार को जारी आदेशों के अनुसार शुरूआती तौर पर 8 फरवरी से सिर्फ 3 सिंगल बेंच ही हाईकोर्ट द्वारा तय की गई अदालतों में फिजिकल हियरिंग शुरू करेंगी।
कोविड-19 के लिए एमएचए की गाइडलाइंस का पालन करते हुए ही फिजिकल हियरिंग शुरू होगी। उसके बाद हाईकोर्ट धीरे-धीरे कोर्ट्स की संख्या बढ़ाएगी। बता दें कि, पंजाब एंड हरियाणा बार कौंसिल और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन पिछले लंबे समय से हाईकोर्ट में फिजिकल हियरिंग शुरू करने की मांग कर रहे थे।