शादी का दिन हर लड़की की जिंदगी में बेहद खास होता है। इस दिन हर लड़की चाहती है कि वह सबसे अलग और खूबसूरत दिखे। जब भी ब्राइडल लहंगा लिया जाता है तो सबसे पहले उसके साथ ज्वेलरी को टीमअप किया जाता है। सही ज्वेलरी से ही परफेक्ट ब्राइडल लुक मिलता है।
ब्राइड्स के पास नेकलेस के बहुत सारे डिजाइन्स होते हैं लेकिन पोलकी ज्वैलरी का तो कोई जवाब ही नहीं है। पोलकी ब्राइडल ज्वेलरी दिखने में बहुत सुंदर होती है। गोल्डेन पोलकी ब्राइडल ज्वेलरी सेट में स्टोन वर्क होता है। इसके अलावा पर्ल में भी पोलकी नेकलेस काफी अच्छे लगते हैं। पोलकी ज्वेलरी पर की गई मीनाकारी इसकी खूबसूरती को और बढ़ा देती है। पोलकी ज्वेलरी आर्टीफीशियल और रियल दोनों तरह की मिलती हैं। आज हम आपको पोलकी ब्राइडल ज्वेलरी सेट के कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स दिखाते हैं।