छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हुए हैं। जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ के बाद नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों से दो दर्जन से ज्यादा हथियार लूटे हैं। इस घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुख व्यक्त किया है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा- छत्तीसगढ़ में माओवादी विद्रोह से जूझते हुए सुरक्षाकर्मियों की हत्या गहरी पीड़ा का विषय है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। इसी के साथ उन्होंने कहा कि राष्ट्र उनके दर्द को साझा करता है और इस बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।