नई दिल्लीः नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि गुरु तेगबहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व का अवसर आध्यात्मिक सौभाग्य भी है और राष्ट्रीय कर्तव्य भी है। इसमें हम अपना कुछ योगदान दे सकें, ये गुरु कृपा हम सब पर हुई है। बीती 4 शताब्दियों में भारत का कोई भी कालखंड, कोई भी दौर ऐसा नहीं रहा जिसकी कल्पना हम गुरु तेग बहादुर जी के प्रभाव के बिना कर सकते हों। नवम गुरु के तौर पर हम सभी उनसे प्रेरणा पाते हैं। देश की नई पीढ़ी को भी गुरु तेग बहादुर जी को समझना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि गुरु नानक जी से लेकर गुरु तेगबहादुर जी और गुरु गोबिंद सिंह जी तक हमारी सिख गुरु परंपरा अपने आप में सम्पूर्ण जीवन दर्शन रही है। पूरा विश्व अगर जीवन की सार्थकता को समझना चाहे तो गुरुओं के जीवन को देखकर आसानी से समझ भी सकता है। उनके जीवन में त्याग भी था, तितिक्षा भी थी। उनके जीवन में ज्ञान भी प्रकाश भी था, आध्यात्मिक ऊंचाई भी थी।