चलाकुडीः कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने केरल में महिला मतदाताओं को साधने की कवायद में समाज में उनकी अहम भूमिका का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 47 की उम्र में राजनीति में आने से पहले तक वह भी अपने बच्चों की देखभाल करती थी, घर की साफ-सफाई करती थी और भोजन पकाती थी जैसा कि सभी गृहिणियां अपने परिवार में करती हैं। गांधी ने गृहिणियों की भलाई के लिए कांग्रेस नीत यूडीएफ के चुनावी वादे का जिक्र करते हुए एक सभा में कहा, ‘‘मुझे यह करके बहुत खुशी होती थी।’’ 6 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अपने घोषणापत्र में कांग्रेस ने ‘न्याय’ योजना के तहत गृहणियों को 2,000 रुपये की पेंशन देने और गरीबों को सालाना 72,000 रुपये देने का वादा किया है।
प्रियंका गांधी (49) ने कहा कि अगर कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार सत्ता में आई तो वह गृहिणियों की मदद के लिए योजना लागू करेगी ताकि वे अपने तरीके से अपने लिए खड़ी हो सकें। प्रियंका ने त्रिशूर जिले के इस शहर में उनका भाषण सुनने के लिए एकत्रित हुईं महिलाओं की ओर देखते हुए कहा, ‘‘आप बहुत खुश दिखाई दे रही हैं। आपको खुश होना चाहिए क्योंकि यह पहली बार है कि कोई राजनीतिक पार्टी या सरकार गृहिणियों के काम को पहचान रही है।’’