Youth Akali Dal
अजनालाः पेट्रोल-डीज़ल और एलपीजी की दिन-ब-दिन बढ़ रही कीमतों से परेशान आम लोग अब सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने को मजबूर हो चुके हैं। वहीं राजासांसी में आज यूथ अकाली दल के वर्करों द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई और सरकार से तेल की कीमतों को घटाने की मांग की। इस मौके यूथ अकाली दल के वर्करों ने केंद्र सरकार के खिलाफ मार्च निकाला और पुतला फूंक कर नारेबाजी की।
इस मौके पर यूथ अकाली दल के प्रधान अमनदीप सिंह लारा ने कहा कि केंद्र की मोदी सकार देशभर में डीजल-पेट्रोल और घरेलू गैस की कीमतों बढ़ाकर आम जनता को मुश्किल में डाल रही है। सरकार को चाहिए कि वो इन कीमतों पर लगाम लगाए ताकि आम आदमी की जेब पर ज्यादा बोझ न पड़े।