पठानकोटः कोरोना वायरस महामारी को मात देने के लिए वैक्सीनेशन अभियान जोरों पर चल रहा है। लोगों में किसी तरह का भ्रम न रहे इसके लिए बड़ी-बड़ी राजनीतिक हस्तियां इस टीकाकरण का हिस्सा बन रही हैं। इसी कड़ी में पंजाब भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। इस दौरान उन्होंने अपील करते हुए कहा कि लोग बढ़-चढ़ कर इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम में हिस्सा लें, ताकि पंजाब को कोविड मुक्त बनाया जा सकें।
बता दें कि, तीसरे चरण की शुरुआत 1 मार्च से हुई है, जिसके अंतर्गत 27 करोड़ लोगों को टीका लगाया जाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स में टीका लगवाकर इस चरण की शुरुआत की थी। उसके बाद से राजनेताओं और सेलेब्रिटीज ने टीका लगवाना शुरू किया।