श्री मुक्तसर साहिबः किसान आंदोलन के खिलाफ ट्वीट कर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत विवादों में घिर गई है। किसानों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में श्री मुक्तसर साहिब में किसान हरसिमरन सिंह सिद्धू ने एडवोकेट कुलजिन्दर सिंह संधू और एडवोकेट स्नेहप्रीत सिंह मान के द्वारा स्थानीय कोर्ट में कंगना के खिलाफ केस दायर किया है। इस मामले में 15 फरवरी को सुनवाई होगी।
एडवोकेट कुलजिन्दर संधू ने कहा कि कंगना ने ट्विटर पर शांतमय तरीके से आंदोलन कर रहे किसानों के लिए आतंकवादी, अलगाववादी और कैंसर जैसे शब्द इस्तेमाल कर किसानों को ठेस पहुंचाई है। इसके साथ ही उन्होंने सिखों और हिंदुओं को लड़ाने का प्रयास भी किया है। उन्होंने इस मामले में कोर्ट से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।