पठानकोटः नशा तस्करी पर नकेल कसने के लिए पंजाब पुलिस पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है। इसी के चलते पठानकोट के सीआईए स्टाफ द्वारा तारागढ़ पुलिस के सहयोग से 600 ग्राम अफीम सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नशा तस्कर अपनी कार में सवार होकर तरनतारन की तरफ से पठानकोट की तरफ आ रहा है, जिसके चलते पुलिस ने जगह-जगह पर नाकाबंदी कर दी और पुलिस ने सीआईए स्टाफ की मदद से 600 ग्राम अफीम समेत गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस उक्त नशा तस्कर से पूछताछ कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये नशा कहां से लेकर आया है और कहां लेकर जाएगा।