श्री मुक्तसर साहिबः अपनी मांगो को लेकर जहां एक तरफ किसान दिल्ली का कूच किये हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ अपनी मांगो को लेकर पंजाब रोडवेज कर्मचारियों की तरफ से पूर्ण रुप से चक्का जाम किया गया। श्री मुक्तसर साहिब में रोडवेज कर्मचारियों की तरफ से च्कका जाम किया गया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। रोडवेज कर्मचारियों ने कहा कि उनका प्रदर्शन जारी रहेगा और किसी भी बस को बस स्टैंड में दाखिल होने नहीं दिया जाएगा। उन्होने कहा कि जो बसें अंदर हैं वो अंदर ही रहेंगी और जो बाहर हैं वो बाहर ही रहेंगी।