मुंबईः बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणबीर कपूर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दरअसल, रणबीर कपूर के चाचा रणधीर कपूर ने एक बयान में कहा कि रणबीर कपूर को कोरोना हुा है लेकिन बाद में उन्होने अपना बयान बदलते हुए कहा कि रणबीर कपूर की तबीयत ठीक नहीं है हालांकि अभी ये मालूम नहीं है कि उन्हें क्या हुआ है। वहीं रणबीर कपूर के फैन्स कयास लगा रहे हैं कि शायद एक्टर को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है।
महाराष्ट्र में बढ़ रहे कोरोना मामलों के चलते लगातार शहर में कहर बढ़ रहा है और ऐसे में कई अभिनेता व नेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर कुछ समय पहले कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं।