सदर थाना के अंतर्गत गांव ब्राहमणवास में घर में घुसकर प्रवासी महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में पीड़ित महिला की शिकायत पर गांव के ही युवक के खिलाफ विभिन्नधाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार गांव ब्राहमणवास निवासी प्रवासी महिला ने शिकायत दर्ज करवाई कि जब वह घर पर अकेली थी तभी गांव का ही शहाबुद्दीन घर में घुस आया और उसके साथ मारपीट करते हुए दुष्कर्म किया और उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। महिला ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद परिजन सदर थाना पहुंचे और इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने महिला के बयान दर्ज आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस न आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संबंधित स्थानों पर दबिश दी, लेकिन उसके बारे में कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।
महिला से किया दुष्कर्म