मैड्रिड, पहले हाफ में करीम बेंजीमा के 2 गोल की मदद से रीयाल मैड्रिड ने बोरूसिया मोंशेंग्लाबाख को 2 . 0 से हरा दिया। जिससे टीम चैम्पियंस लीग से जल्दी बाहर होने से बच गई। मैड्रिड को अगले दौर में पहुंचने के लिये यह मैच हर हालत में जीतना था। इसके साथ ही टीम लगातार 24वीं बार नॉकआउट में पहुंच गई है। इस जीत से कोच जिनेदीन जिदान ने राहत की सांस ली होगी। जो चैम्पियंस लीग और स्पेनिश लीग में खराब प्रदर्शन के बाद आलोचकों के कोपभाजन बने हुए थे। ग्लाबाख भी पहली बार अंतिम 16 में वहुंची है। उसके और शखतार दोनेत्स्क के समान अंक थे, लेकिन एक दूसरे के खिलाफ बेहतर रिकार्ड के आधार पर उसने अंतिम 16 में जगह बनाई। शखतार ने इंटर मिलान से गोलरहित ड्रॉ खेला।
Real Madrid beat Gladbach